झारखंड में बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत

राजधानी रांची के चान्हो प्रखंड अंतर्गत मुर्तो के होंदपीड़ी गांव में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। अचानक गिरी बिजली की चपेट में आने से तीन मासूम स्कूली बच्चों की मौत हो गई। घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। जानकारी के अनुसार, स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद घर लौटने के बाद सभी बच्चे गांव के पास खेल रहे थे। इसी बीच अचानक मौसम खराब हो गया और तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलते ही चान्हो थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, जिला प्रशासन ने आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।