750 करोड़ के जीएसटी घोटाले में रांची समेत कई राज्यों में ED की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने 750 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में दूसरे दौर की छापामारी शुरू की है. ईडी ने सात अगस्त की सुबह रांची, कोलकाता और मुंबई में जीएसटी घोटाले से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है. शिव कुमार देवड़ा के गिरोह से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश जीएसटी घोटाले से जुड़े दूसरे दौर की छापेमारी में शिव कुमार देवड़ा के गिरोह से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है. फ़िलहाल आठ ठिकानों पर ईडी रेड की सूचना है. रांची में भी छह ठिकानों पर ईडी कर रही तलाशी रांची में भी ईडी की टीम एक साथ छह अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची है. ईडी की एक टीम पीपी कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट के अलावा अन्य पांच जगहों की तलाशी ले रही है. इससे पहले ईडी ने शिव कुमार देवड़ा और अमित अग्रवाल को किया था गिरफ्तार जीएसटी घोटाले के पहले दौर की छापेमारी में ईडी ने कोलकाता से शिव कुमार देवड़ा, जमशेदपुर से अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया सहित चार लोगों को गिरफ़्तार किया था. इन लोगों से हुई पूछताछ के दौरान जीएसटी घोटाले में फर्जी बिल बना कर सरकार को नुक़सान पहुंचाने में और लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली थी. ईडी को पूछताछ में पता चला कि बग़ैर सामग्रियों की ख़रीद बिक्री किये ही कागजी व्यापार दिखा कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का अनुचित लाभ उठाया गया और इस धंधे में और भी लोगों को शामिल हैं. इन सूचनाओं की प्रारंभिक जांच पूरी करने के बाद ईडी ने जीएसटी घोटाले में दूसरे दौर की छापामारी शुरू की है. जीएसटी घोटाला के आरोप में 25 जून 2024 में जमशेदपुर शहर के जाने माने स्क्रैप कारोबारी बबलू जायसवाल उर्फ ज्ञानचंद जायसवाल को भी गिरफ्तार किया गया था. जीएसटी विभाग ने बबलू को 24 जून की देर शाम पहले जीएसटी के साकची स्थित इंटेलिजेंस विभाग के कार्यालय में बुलाया. उससे कई बार बातचीत की गयी, उसके बाद उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.