अवैध कोयला खनन के दौरान हादसा, 9 मजदूरों की मौत

झारखंड के धनबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है। कोयला खदान में अवैध खनन के दौरान एक खदान धंसने से 9 मजदूरों की मौत की खबर है। जबकि कई मजदूर फंसे बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी ऐसी ही एक घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बाघमारा थाना क्षेत्र के ब्लॉक 2 में हुआ है। जहां अवैध रूप से चल रही खदान में मलबा गिरने से ये मौतें हुई हैं। विधायक सरयू राय के ट्वीट के बाद धनबाद पुलिस प्रशासन मामले को दबाने में जुट गया। इस हादसे में मारे गए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय प्रशासन ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है।