श्रद्धा कपूर ने भी बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ देखी फिल्म

बॉलीवुड में इस समय अगर किसी फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा है, तो वह है मोहित सूरी निर्देशित ‘सैयारा’। सिर्फ 5 दिन में 132 करोड़ की कमाई कर चुकी यह फिल्म न केवल दर्शकों की पसंद बनी है, बल्कि कई बॉलीवुड सितारों का दिल भी जीत चुकी है। हाल ही में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ इस फिल्म को थिएटर में देखते हुए देखा गया।
दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ये जोड़ी ‘सैयारा’ देखने के बाद थिएटर से बाहर निकलती नज़र आ रही है। श्रद्धा और राहुल कैमरों से बचते हुए थिएटर से बाहर निकलते दिखाई दिए। श्रद्धा कैजुअल लुक में थीं, जबकि राहुल भी बेहद सिंपल अंदाज में नजर आए।
इससे पहले श्रद्धा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर भी फिल्म की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने फिल्म का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे।” श्रद्धा ने न सिर्फ फिल्म को सराहा, बल्कि फिल्म के प्रमुख कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा, साथ ही डायरेक्टर मोहित सूरी को टैग करते हुए लिखा कि यह फिल्म “पूरी तरह से जादू” है।
श्रद्धा ने लिखा —
“प्योर सिनेमा… प्योर ड्रामा… प्योर जादू। उफ्फ… बहुत समय बाद इतना इमोशन फील किया है।”
उन्होंने फिल्म के अपने पसंदीदा सीन का भी जिक्र किया, जिसमें अहान पांडे का किरदार, अनीत पड्डा को जंबोट्रॉन स्क्रीन पर देखकर घुटनों के बल गिर जाता है। श्रद्धा ने इस भावुक पल की एक झलक भी शेयर की।
अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म ने 5 दिनों में ही 132 करोड़ की कमाई कर बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ को समीक्षकों से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और अब स्टार्स से भी।
श्रद्धा और राहुल के रिश्ते की अफवाहें पिछले साल 2024 से चल रही हैं, और दोनों को कई बार साथ में देखा गया है। अब ‘सैयारा’ की स्क्रीनिंग में दोनों का साथ दिखना एक बार फिर चर्चा में है।