झारखंड के कई जिलों में 26 सितंबर तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट

झारखंड के कई जिलों में बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो आज से 26 सितंबर तक राज्य में ऐसा ही मौसम रहेगा. आईएमडी ने कई जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और रांची समेत कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. आईएमडी ने लोगों को घरों में रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है. कोल्हान में कल से जारी बारिश बता दें कि राजधानी रांची में सोमवार दोपहर के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हुई. वहीं कोल्हान प्रमंडल के जिलों में भी सोमवार दोपहर से लगातार बारिश हो रही है. सरायकेला में दो घंटे तक तेज बारिश हुई है. वहीं आज मंगलवार को भी सुबह से बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है झारखंड का तापमान गिरा पिछले 24 घंटे में राज्य के अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि अगले 24 घंटे में तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. आज झारखंड का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.