झारखंड के 10 जिलों में आज बारिश और वज्रपात की चेतावनी

राजधानी समेत झारखंड के कई जिलों में रविवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. एक तरफ जहां बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ इसकी वजह से कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. अगले दो से तीन दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों तक झारखंड में ऐसा ही मौसम रहेगा. आईएमडी ने सोमवार को झारखंड के 10 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. इनमें पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गिरिडीह, बोकारो, दुमका, गोड्डा, साहेबगंज और देवघर शामिल हैं. बंगाल की खाड़ी में बने ट्रफ का असर मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना ट्रफ इन दिनों झारखंड और बंगाल से होकर गुजर रहा है. इसी कारण राज्य में लगातार बारिश हो रही है. कोल्हान में दोपहर बाद बदलेगा मौसम पिछले 24 घंटे में कोल्हान प्रमंडल के जिलों में अपेक्षित बारिश नहीं हुई. यहां केवल हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दोपहर 2 बजे के बाद यहां मौसम बदलेगा और भारी बारिश हो सकती है.