4 दिन तक कहर बरपाएगी बारिश, IMD का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग से लेकर उत्तरी खाड़ी तक कम दबाव का क्षेत्र बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसका असर झारखंड राज्य के मध्य और पूर्वी जिलों में देखने को मिला है. इसका असर खासकर रांची में दिख रहा है. सोमवार को दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक 2 घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे सड़कें तालाब जैसी दिखने लगीं. वहीं पाकुड़ और जमशेदपुर जिले में भी बारिश का यही हाल रहा. रांची मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र 12 और 13 अगस्त को और अधिक सक्रिय हो सकता है. इससे 12, 13 और 14 अगस्त को राज्य के लगभग सभी इलाकों में बारिश होने की संभावना है| स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को बादल छाए रहेंगे और दोपहर में बारिश की संभावना है. खासकर दोपहर 1:00 बजे के बाद बारिश शुरू हो सकती है और 3-4 घंटे तक लगातार हो सकती है. यह बारिश पूरे राज्य में एक समान होगी, साथ ही तेज़ आंधी और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चलेंगी। पिछले 24 घंटों में सबसे ज़्यादा तापमान 38.1 डिग्री सरायकेला में दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम तापमान 21.2 डिग्री लातेहार में दर्ज किया गया और सबसे ज़्यादा 145 मिमी बारिश पाकुड़ में दर्ज की गई। रांची मौसम विभाग लगातार लोगों को बारिश को लेकर अलर्ट कर रहा है।