ममता बनेर्जी को पीएम कैंडिडेट के रूप में देखना चाहते हैं शत्रुघ्न सिन्हा
इंडी गठबंधन में इन दिनों नेतृत्व को लेकर टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है। ममता बनर्जी के नेतृत्व का दावा ठोकने के बाद इंडी ब्लॉक के घटक दलों के कुछ नेताओं ने उनके पक्ष में अपना समर्थन दिया है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के इंडी गठबंधन को नेृतत्व करने वाले बयान का’बचाव किया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जानबूझकर बांटो और राज करो चाहते हैं।
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि ममता बनर्जी में इंडी ब्लॉक ही क्या..। पूरे देश का लीडर बनने की क्षमता है। ममता बनर्जी आयरन लेडी हैं। ममता बनर्जी में इंडी गठबंधन को लीड करने की क्षमता है? इस सवाल के जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी के बारे में यह पूछना ही गलत है। वह एक सक्सेसफुल लीडर हैं। उन्होंने हर बार दिखाया है। भले ही वह ममतामय हो, लेकिन वह आयरन लेडी भी हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनके (ममता बनर्जी) अंदर इंडी (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन क्या..। पूरे देश का लीडर बनने की क्षमता है। आज बंगाल में उन्होंने नेता बनकर जो नतीजे दिए हैं और जो स्विप किया है वह अद्भुत है।
वहीं सिन्हा ने आगे ममता बनर्जी के इंडी गठबंधन को नेृतत्व करने वाले बयान का ‘बचाव’ करते हुए कहा कि अभी ऐसी कोई बात नहीं हुई है। इंडी ब्लॉक की अभी तक एक मीटिंग भी नहीं हुई है। नेतृत्व को लेकर अभी तक इस तरह की कोई बात नहीं हुई है। जो इंडी का नेतृत्व कर रहे हैं उन पर किसी ने उंगली नहीं उठाई है। यहां काफी काबिल लोग हैं। सभी लोग सक्षम हैं और ममता बनर्जी तो हैं ही काबिल, उसमें कोई दो राय नहीं है। बंगाल उपचुनाव में 6 की 6 सीटों पर स्विप करके उन्होंने दिखा दिया।
सिन्हा ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक को मंजूरी दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सब ड्रामेबाजी है।
आने वाले बजट सत्र से पहले यह सब करके अपनी खामियां छिपाने और मुद्दों से भटकाने के लिए एक नया मुद्दा लेकर आए हैं। बताते चलें कि सीएम ममता बनर्जी ने पिछले हफ्ते विपक्षी गठबंधन इंडी की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व कर सकती हैं।