सीएम हेमंत सोरेन को संताली समाज की चिंता नहीं : चम्पाई सोरेन
झारखंड के कोल्हान टाईगर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रविवार को गिरिडीह के गांडेय की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के समर्थन में चुनावी सभा में भाजपा प्रत्याशी के सर्मथन में वोट देने की अपील की।
चंपाई सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए और कहा कि वोट बैंक बनाने के लिए हेमंत सोरेन सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को मेहमान बना लेगी, ये कौन जानता था। उन्होंने कहा कि उनकी आदिवासी बेटियां और बहनें सुरक्षित नहीं है। अब तो उन्हें खुद भी आदिवासी कहने में संकोच लगता है। उन्होंने कहा कि संथाल परगना में अत्याचार हो रहा है। राज्य के सीएम वोट बैंक की छाया में सो रहे है। ऐसा नहीं चलेगा। या तो सीएम हेमंत को जागना होगा या फिर बांग्लादेशियों को झारखंड में रहने नहीं दिया जाएगा।चंपाई ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सारा कुछ कांग्रेस के इशारे पर हेमंत बाबू कर रहे है। उन्हें बस वोट लेने से मतलब है। संथाली समुदाय की महिलाओं की की कोई चिंता नहीं। जनसभा को गांडेय की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी ने भी संबोधित किया।